ताजातरीनदेश

राजधानी दिल्ली के हिन्द विहार रोड पर जलभराव को लेकर युवाओ ने किया प्रदर्शन

नईदिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com- राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के हिंद विहार फाटक 40 फुटा रोड पर जलभराव को लेकर किराड़ी को बचा लो की टीम के युवा वर्गों ने किया प्रदर्शन

 

किराड़ी को बचा लो की टीम ने प्रदर्शन करते हुए कहा बिना सोचे समझे रणनीति के तहत किराड़ी विधानसभा की सड़कें और गलियां बनाई जा रही है, जिसकी वजह से मकान नीचे हो चुके हैं और जलभराव निरंतर यूं ही पिछले कई वर्षों से बना हुआ है इस जलभराव के कारण कई लोग पलायन कर चुके हैं बहुत सारे लोगों के मकानों में पानी आज भी घुसा हुआ है , सड़कों पर और गलियों में जलभराव जस का तस बना हुआ है, पानी की निकासी ना होने की वजह से आज भी सड़कों पानी भरा हुआ है, जबकि किराड़ी विधानसभा के स्थानीय विधायक ऋतुराज ने जितने भी सड़के बनाई है सब गलत नीति के तहत बनाई है क्योंकि किसी सड़क को 8 फुट उठा दिया तो किसी को 10 फुट उठा दिया तो कहीं 5 फुट उठा दिया सभी सड़कें ऊंची होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, और स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है,

युवा वर्गों ने प्रदर्शन करते हुए विधायक ऋतुराज के खिलाफ नारेबाजी की और पूनम पराशर जो निगम पार्षद ने भारतीय जनता पार्टी से उनके खिलाफ भी नारेबाजी की साथ ही पूनम पाराशर झा और विधायक ऋतुराज झा का पुतला दहन करते हुए उनकी अस्थियों को पानी में विसर्जन करते हुए प्रदर्शन को समाप्त किया