मध्य प्रदेश

-वैक्सीनेशन को लेकर राज्यों पर जिम्मेदारी डालना केंद्र सरकार का गलत निर्णय: बघेल

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिला कांग्रेस ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल के नेतृत्व में  भिण्ड कलेक्ट्रेड में पहुंचकर  राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रस्तुत ज्ञापन में जिलाकांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा वैक्सीनेशन को लेकर राज्यों पर जिम्मेदारी डालना केंद्र सरकार का गलत निर्णय है हमारी मांग है पूरे देश मे फ्री वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए साथ ही राज्य और केंद्र तथा निजी अस्पतालों को एक दाम पर ही वैक्सीन उपलब्ध हो। केंद्र सरकार को संकट के समय अवसर ढूंढना निंदनीय है। कांग्रेस ने मांग की  प्रदेश के युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन की व्यवस्था हो। कांग्रेस नेताओं ने कहा  कि केंद्र की बीजेपी सरकार राज्य की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। महामारी के इस दौर में जहां लोग दम तोड रहे हैं तो आर्थिक संकट से भी परेशान है। ऐसे में जीवनदायिनी वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया आम जन को संकट में डालने वाला है। ऐसे में केंद्र सरकार को देश के हर नागरिक के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की व्यवस्था करनी चाहिए। वर्तमान जिस गति से वैक्सिनेशन का कार्य चल रहा है इससे तो हम 10 साल में भी कोरोना से पार नही पा सकते ये भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के परिणाम है। जिसने सम्पूर्ण देश की जनता की जान को जोखिम में डाल दिया है। वैक्सीन का कार्य तेज गति से होना चाहिए। तीन माह के बिजली बिल माफ करे सरकार कांग्रेस ने आज जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कोरोना कॉल में लॉकडाउन के दौरान शहर तथा भिण्ड जिले के विधुत विभाग द्वारा बकाया बिल भुगतान पर बसूली पर रोक लगाने की मांग की साथ ने उन्होंने कहा जब लोकडॉन के दौरान सम्पूर्ण बाजार बंद था, प्रायवेट कार्य बंद थे तो लोग जन बेरोजगारी से जूझ रहे थे तो फिर बिजली बिल की बसूली कैसे संभव है, राज्य सरकार को चाहिए बसूली पर तुरंत रोक लगाकर तीन माह के जनता के  बिल माफ  करें। जिससे उन्हें राहत मिल सके।

 

जिला कांग्रेस प्रवक्ता और संगठन प्राभारी डॉ.अनिल भारद्वाज ने बिजली विभाग  के द्वारा बकाया बसूली करने और लोगो पर प्रकरण दर्ज करने पर आपत्ति जताते हुए कहा विभाग पहले शासकीय विभागों के बकाया बिजली  बिजली बिलों के शून्य होने के पश्चात विद्युत विभाग से जारी की जाने वाली एनओसी प्रकाशित की जाएएतब जाकर जनता से बिल की मांग की जाए अन्यथा जनता के साथ मिलकर  कांग्रेस आन्दोलन का रास्ता अखित्यार करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर भिण्ड की जनता पर प्रकरण दर्ज किया तो प्रशासन की खैर नहीं हम उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, प्रवक्ता डॉ.अनिल भारद्वाज, नगर अध्यक्ष संजय भूता, महामंत्री ममता मिश्रा, कार्य.नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, विद्युत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह परिहार और मंडल अध्यक्ष आंनद शाक्य मौजूद था।