खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला सभाएं व ग्रामसभाएँ निरन्तर जारी

सामाजिक तथा सांस्कृतिक पूर्वाग्रह समाप्त करने से बेटियाँ संरक्षित व सुरक्षित होंगी- रामजीशरण राय

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा तथा शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य देश के अति शिशु लिंगानुपात वाले जिलों में संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत दतिया जिले के चयनित ग्रामों में महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन/ सहयोग से स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के संयुक्त तत्वाधान में विशेष ग्राम सभाओं एवं महिला/नारी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उक्त गतिविधियाँ जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय के मार्गदर्शन में संचालित की जारही हैं।

हमारे समाज में सामाजिक तथा सांस्कृतिक पूर्वाग्रह, पुत्र प्राप्त के प्रति वरीयता, बेटियों के प्रति भेदभाव, जेंडर भेद आदि इस समस्या की मूल जड़ है। दहेज के सामाजिक मानक, पितृसत्तात्मक सोच, पुत्र द्वारा अंतिम संस्कार करना और संपत्ति में केवल पुत्र पुत्र का उत्तराधिकारी होना, लिंग आधारित भेदभाव एवं हिंसा मुख्य कारण हैं। इन सब को रोकने के लिए हमें समन्वित प्रयास करने की महती आवश्यकता है। उक्त उद्गार रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति द्वारा ग्राम देंगुवां गुर्जर, धनौली, रमदेवा एवं छिकाऊ के कार्यक्रम में व्यक्त किए।


अभियान के अंतर्गत संचालित ग्राम सभाओं एवं महिला सभाओं के आयोजन में मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान के एस.आर. चतुर्वेदी, बलवीर पाँचाल, सुबोध शर्मा, अनिल गोस्वामी, जिला बाल अधिकार मंच के सरदारसिंह गुर्जर, अशोक साहब आयुष राय, शिवम बघेल, सरल तलरेजा, पीयूष राय, अभय दाँगी के साथ ही हेमंत नामदेव, यशदीप राजपूत, राजीव चौबे (आईसीपीएस दतिया), आदि के दल द्वारा समुदाय को बेटियों के महत्व के बारे में बताया जा रहा है साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के विभिन्न घटकों पर जागरूकता कर प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें सामाजिक लिंग (जेण्डर) लिंग चयन को रोकने, बालिकाओं के संरक्षण हेतु वातावरण तैयार करना, शिक्षा सुनिश्चित करने, महिला पुरूष समानता, दहेज प्रथा रोकने, बाल विवाह रोकने आदि पर संवाद किया जारहा है।

आयोजित कार्यक्रम में आयोजक दल सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्व सहायता समूह के सदस्य प्रस्फुटन समितियों के सदस्य आदि सम्मिलित हैं इनका विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। उक्त जानकारी सुबोध शर्मा आयोजक दल सदस्य ने दी।