आंगनबाड़ी केंद्र में बरसाती पानी भरने से महिला-बच्चें हो रहे हैं परेशान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- छपावदा प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र में बरसात का पानी भरने के कारण टीकाकरण दिवस पर बैठने की उचित व्यवस्था नहीं हुई, जिससे टीका लगवाने आने वाली गर्भवती महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। टीकाकरण करने पहुंची एएनएम नफीसा बानो ने बताया कि एक महीने पहले आंगनबाड़ी केंद्र की छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया था। जिसकी उपखंड अधिकारी, प्रधान और सरपंच को लिखित में सूचना दिया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यहां आंगनबाड़ी पर बच्चे आते हैं कभी भी कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुगना बाई ने भी जनसुनवाई के दौरान लिखित में सूचना दी थी। पानी भरने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र पर बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है जिससे टीकाकरण करने में असुविधा हुई। आंगनबाड़ी केंद्र के पास वाले निजी आवास पर टीकाकरण किया गया।