FEATUREDराजस्थान

पर्यावरण संरक्षण के बिना मानव जीवन की सुरक्षा सम्भव नहीं

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारत स्काउट गाइड की युवाओं की रोवरिंग शाखा के जी. एल. जोशी व 14 आदर्श रोवर स्काउट क्रू राजकीय महाविद्यालय बून्दी के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के बालचन्द पाडा क्षेत्र में पर्यावरण जनचेतना रैली निकाली गयी तथा स्काउट इंवेस्टिचर हाइक , प्रकृति भ्रमण, श्रमदान सेवाकार्य के साथ केम्प क्राफ्ट व वनविद्या से सम्बंधित विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

रोवर लीडर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास शर्मा व डॉ भारतेंदु गौतम के नेतृत्व में आयोजित शिविर में पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। रैली को बालचंद पाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश जी मंदिर से सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग व संयुक्त सचिव राष्ट्रपति रोवर सर्वेश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर “पर्यावरण रक्षा-मानवता की सुरक्षा” के जनचेतनाकारी सन्देश के साथ रवाना किया। रोवर स्काउटस ने जनचेतनकारी संदेशों व नारों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को पर्यावरण सरंक्षण के साथ कोरोना से सुरक्षा व सतर्कता के उपायों के प्रति जागरूक किया। इंवेस्टिचर वनभ्रमण हाईक के तहत समीपस्थ सूरज छत्तरी पहाड़ी से टीवी टॉवर, डोबरा महादेव मंदिर तक रोवरमेट रितेश सोहिल, अक्षत नामा, सुनील कुमार, नवीन कुशवाह व रोहित सैनी के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्थल पर सेवाकार्य व श्रमदान व संकलन का आयोजन भी किया गया। इससे पूर्व स्काउट गाइड के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ रोवर लीडर सहआचार्य डॉ संदीप यादव थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के राष्ट्रपति रोवर रहे संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी व सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने शिरकत की। कैंप क्राफ्ट व वन विद्या प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि स्काउटिंग जीवन निर्माण की राह है जो कि व्यक्ति में ज्ञान चरित्र स्वावलम्बन के गुणों के विकास द्वारा उसे सुनागरिक बनाती है। तिवारी ने प्रशिक्षण में वन विद्या तथा कैंप क्राफ्ट के संबंध में जानकारी देंते हुए बताया कि हाइकिंग व स्काउट क्राफ्ट प्रकृति के सानिध्य में स्काउट के व्यक्तित्व में आत्मविश्वास व विषम परिस्थितियों से जूझने की सामर्थ्य प्रदान करता है। सीओ गर्ग ने हाइक प्रक्रिया, नियमों व सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए सजगता व सुरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया। रोवर लीडर विकास शर्मा ने प्रकृति व मानव जीवन के संबंध को स्पष्ट करते हुए पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। रोवर लीडर भारतेंदु गौतम ने स्काउट नियमों की जानकारी दी तथा शिविर कला व रोवरिंग की प्रक्रिया से सहभागी रोवर्स को प्रशिक्षित किया। इससे पूर्व संभागियों ने करतल ध्वनि, जनरल सैल्यूट व स्कार्फ़ द्वारा स्काउट परंपरा से अतिथियों का अभिनंदन किया।