राजस्थान

बैंक के सहयोग से ही होगा आजीविका संर्वधन एवं महिलाओं का आर्थिक विकास।With the help of the bank, there will be livelihood promotion and economic development of women.

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तहत राजीविका द्वारा एक दिवसीय बैंकर्स आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को निजी रिसोर्ट में जिला परियोजना प्रबन्धक एवं उपखण्ड अधिकारी सोहन लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैंक के सहयोग से ही होगा आजीविका संर्वधन एवं महिलाओं का आर्थिक विकास।With the help of the bank, there will be livelihood promotion and economic development of women.

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबन्धक एवं उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि गरीब महिलाओं को बैंक के माध्यम से अधिक से अधिक समूह व व्यक्गित ऋण देकर आजीविका संर्वधन हेतु सहयोग प्रदान करें। बैंको को राजीविका की तरफ से कोई शिकायत नही आयेगी। यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो राजीविका एवं बैंक बैठकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें ।
कार्यशाला में एनआरपी डी.डी.मिश्रा एवं जितेन्द्र यादव ने कहा कि राजीविका के स्वयं सहायता समूह के बचत खातो, क्रेडिट लिंकेज, व्यक्तिगत ऋण एवं डिजिटल के माध्यम से बैंक द्वारा लाभान्वित करने के लिए सभी बैकर्स राजीविका महिलाओं की हर सम्भव सहायता करंे। उन्होंने आरबीआई एवं नाबार्ड के माध्यम से जारी नियम, सर्कूलर अधिक के उपर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में बीआरकेजीबी चितौडगढ़ के क्षत्रीय प्रबन्धक सत्यनारायण बैरवा, बैंक ऑफ बडौदा के अग्रणी जिला प्रबन्धक घनश्याम मीणा, डीडीएम नाबार्ड राजकुमार मीणा एवं विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धकों, सहायक शाखा प्रबन्धन के 56 एवं राजीविका के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कलस्टर लेवल मेनेजर, बीसी सखी, बैंक सखी एवं डीजीपे सखी उपस्थित रहे। आमुखीकरण प्रशिक्षण में बैंक सखी, डीजीपे सखी, एवं बैंकर्स से ओपन माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । अन्त में जिला प्रबन्धक राजीविका हेमराज बैरवा ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया।