मध्य प्रदेश

भक्तों का किया सम्मान – सामूहिकता से बड़े से बड़े कार्य सम्पन्न हो जाते है  : दयानन्द जी महाराज

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कुण्डेश्वर महादेव मंदिर सिटी कोतवाली के सामने इटावा रोड भिण्ड में श्रावण मास में चले अखण्ड ऊं नम: शिवाय पंचाक्षर महाजाप के सम्पन्न होने के बाद कुण्डेश्वर महन्त श्री दयानन्द जी महाराज, श्री मोहनमुनी मोनू बाबा ने ऊं नम: शिवाय जाप ने अनवरत पूरे माह सेवा भाव से कार्य (जाप) करने वाले भक्तों को रुद्राक्ष की 108 मनकों की माला पहना कर उनका सम्मान किया महन्त श्री दयानन्द जी ने कहा है कि भक्तों से ही भगवान की महिमा है अगर भक्त भाव से पूजा करता है तो किसी भी मंदिर में जागृति ला सकता है हमारे सनातन धर्म मे यही परम्परा है कि सामुहिक होकर किसी भी बड़े से बड़े कार्य को पूर्ण कर सकते है अगर हम ओर आप सेवा भाव से इस आयोजन में कार्य न किया होता हो अखण्ड जाप एक माह तक चलना असम्भव था संगठन में ही शक्ति है ऊं नम: शिवाय के जाप से मनुष्य के कष्ट व दरिद्रता दूर हो जाती है कार्यक्रम में समस्त भक्त मण्डल कुण्डेश्वर महादेव मंदिर उपस्थित रहे।