मध्य प्रदेश

हमें दो चुनौतियों से लडऩा है पहली कोरोना, दूसरा सफाई : संजीव सिंह

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> विधायक संजीव सिंह द्वारा नगर पालिका परिषद में कार्यरत स्थायी और डेली वेजेज सफाई कर्मियों को सेफ्टी किट का वितरण किया गया। मंगलवार की सुबह कार्यालय परिसर में 590 सफाई कर्मियों को सेफ्टी सामग्री बांटी गई। कर्मियों को जूता, हाथ में ग्लब्स, मास्क और जैकेट दिया गया। मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर विवेक केव्ही, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी विजय राय, सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा, इंजीनियर दीपक अग्रवाल सहित वार्डों के सफाई दरोगा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। आप लोगों द्वारा शहर की गंदगी की सफाई होती है यदि आप सुरक्षित है तो शहर स्वच्छ-साफ रहेगा। इसलिए सभी सफाई कर्मचारियों को ये किट पहनकर ही सफाई करनी है। इस समय हमें दो चुनौतियों से लडऩा है पहली कोरोना से दूसरी सफाई से जिसका हम सब मिलकर सामना करेंगे और इस महामारी से जंग जीतेंगे। सफाई में खासतौर पर नाली तथा बड़े नालों की सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा जिससे कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। सफाई दरोगा के साथ जो मेट हैं उनकी जिम्मेदारी है कि चौक पड़ी नालियों में सिर्फ पॉलीथिन को ही निकालकर न छोड़ साथ ही उसमें जमा मलवा टूल किट की सहायता से निकलवायें जिससे गंदगी जमी न रहे। साथ ही नालियों में लार्वा को नष्ट करने वाला पाउण्डर का नालियों के अंदर ही डालेें किनारे पर डालने से इससे जानवरों को खतरा हो सकता है। इस दौरान सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जो भी सफाई दरोगा एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनको नोटिस दे दिए गए है उनका वेतन काटा जायेगा।