कोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

हम सबको टीकाकरण कराना है व कोविड गाइडलाइंस का पालन करना है- मुनेन्द्र शेजवार

ग्राम गोहना में कोरोना जागरूकता व हाईजिन किट एवं मॉस्क वितरण सम्पन्न

मॉस्क उपयोग करते हुए बार-बार साबुन हाथ धोएं और संक्रमण से बचें- रामजीशरण राय

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>कोरोना महामारी संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए परमार्थ समाजसेवी संस्था झाँसी व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के तत्वावधान में हाईजिन किट, मॉस्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन सेवढ़ा विकासखंड के ग्राम गोहना में किया गया। कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवार की सदस्यों को हाईजिन किट व मॉस्क वितरण कर संक्रमण से बचने हेतु उपाय बताए।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मुनेंद्र शेजवार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक दतिया, विशिष्ट अतिथि लाखन सिंह गुर्जर सरपंच गोहना, सरदार सिंह गुर्जर समाजसेवी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था व पीएलव्ही ने की।

कार्यक्रम मेंआयोजक संस्थाओं द्वारा हाईजिन किट व मॉस्क का वितरण कर स्वच्छता के प्रति समुदाय को जागरूक किया गया ताकि वे संक्रमण मुक्त रहते हुए स्वस्थ्य जीवन जी सकें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुनेन्द्र शेजवार द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से कोविड-19 टीकाकरण कराने का आव्हान करते हुए गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। समाजसेवी सरदार सिंह गुर्जर व पीएलव्ही बलवीर पाँचाल टीकाकरण के महत्व को विस्तार से बताया।

आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे रामजीशरण राय ने मॉस्क का समुचित उपयोग करने के साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोने का आव्हान किया। आशा कार्यकर्ता नीलम जाटव ने गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचने के उपाय बताए। साथ ही उनके द्वारा कोविड संक्रमण के दौरान किए गए कार्यों व लॉक डाउन के अनुभवों को शेयर किया।

इस अवसर पर सरल तलरेजा, शुभम बघेल, पीयूष राय, अभय दाँगी, रवि बघेल, लवकुश शर्मा, आयुष राय, अशोक शाक्य द्वारा कोविड-19 से बचने के विभिन्न उपायों को बताया। सुबोध शर्मा व बलवीर पांचाल द्वारा बच्चों से तीसरी लहर के बचाव के लिए विभिन्न उपाय बताए।

गोहना गाँव में आयोजित हाईजिन किट व मॉस्क वितरण के सफले आयोजन में आयुष राय सदस्य डीसीआरएफ़ द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। आभार व्यक्त ब्रिजकुअँर पाँचाल ने किया। उक्त जानकारी डीसीआरएफ़ सदस्य सरल तलरेजा द्वारा दी गई।