मध्य प्रदेश

मतदाता ही मेरा परिवार है उनकी सेवा करना मेरा लक्ष्य है : ओपीएस

मेहगांव.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> ग्राम पंचायत पचेरा के बहारपुरा में आज मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया विधायक और मंत्री बनने के बाद प्रथम बार पधारे मंत्री का ग्रामीणों ने गरम जोशी के साथ स्वागत किया इस अवसर पर राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मेंहगांव विधानसभा के दो लाख साठ हजार  मतदाता ही मेरा परिवार है उनकी सेवा करना मेरा लक्ष्यहै मध्यप्रदेश सरकार दलित असहाय और गरीबो के हित में काम कर रही हैं हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने छात्राओं के लिये एक घोषणा की है। चाहे किसी भी वर्ग की बालिका हो जैसे ही इंटर पास करके कॉलेज में प्रवेश करेगी उसे मध्यप्रदेश सरकार बीस हजार रुपये एक मुश्त देगी बाहरपुरा में नवीन आंगनवाड़ी और गांव की सड़क को मैंन रोड से जोडऩे के लिए पत्रकारों से कहा कि इस कार्य को मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएंगे एवं इसे जल्द से जल्द पूरा कराएंगे इसी क्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच बंटी त्यागी ने कहा कि में अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्य के लिये कोई भी कसर नही छोडूंगा इसी कार्यक्रम के साथ मे मंत्री ओपीएस भदौरिया ने व्रक्षारोपड किया इस अवसर पर बंटी सरपंच सोनू परिहार उमेश समाधिया पूर्व सरपंच पिडोरा रज्जन सिंह भदौरिया मानहढ़, पूर्व सरपंच रमेश भारद्वाज, पतलोखरी सुवम शर्मा, सोनी निर्मल आर्य, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष गोरमी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।