TOP STORIESमध्य प्रदेश

विश्वरंग पुस्तक यात्रा का शुभारंभ Vishwarang Book Yatra launched

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन से “विश्वरंग पुस्तक यात्रा” का आज झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया। आजादी के अमृत महोत्सव पर आईसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित “विश्वरंग पुस्तक यात्रा” का उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के योगदान से जनमानस को परिचित कराना है।

विश्वरंग पुस्तक यात्रा का शुभारंभ Vishwarang Book Yatra launched

बताया गया कि स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही देश की संस्कृति और विरासत को विश्व के मानचित्र पर प्रस्तुत करने वाले रचनाकार, इतिहासकार और वैज्ञानिकों के योगदान को पहचान, यात्रा दिलाएगी। “विश्वरंग पुस्तक यात्रा” में कुल 11 यात्रा होंगी।

कोविड नियंत्रण की तरह लम्पी वायरस रोकने के प्रयास किए जाएँ, ग्राम सभाएँ भी बुलाएँ – मुख्यमंत्री श्री चौहान 

 विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, चांसलर प्रो. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. ब्रह्मप्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह, टैगोर विश्व कला और संस्कृति केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय भी उपस्थित थे।