TOP STORIES

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा नवनिर्मित 68 आवासों का वर्चुअल लोकार्पण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह द्वारा भोपाल से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में नवीन थाना भवनों एवं आवास गृहों का लोकार्पण किया गया। इसी तारतम्य में जिला श्योपुर के अंतर्गत डीआरपी लाइन श्योपुर में नवनिर्मित 68 पुलिस आवास गृहो का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण भी किया गया। भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। भोपाल स्थित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ० नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह, पुलिस महानिदेशक  सुधीर कुमार सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
डीआरपी लाइन श्योपुर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष  बृजराज सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर सिंह सिसौदिया एवं  रामलखन नापाखेडली, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना मीणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, डीएफओ कूनो  पीके वर्मा, सामान्य  सीएस चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  मोनू सोनी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष  जगदीश नागर, पार्षद प्रतिनिधि  राजू तोमर, भाजपा पदाधिकारी  महावीर मित्तल, एसडीओपी  अशोक सिंह जादौन, आरआई  राघवेन्द्र भार्गव, मप्र पुलिस आवास एवं अंधोसंरचना विकास निगम के अधिकारी तथा आवास निर्माण एजेन्सी बीपीएस बिल्डर के प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्थानीय कार्यक्रम का संचालन प्रेसक्लब के अध्यक्ष एवं पुलिस परामर्श केन्द्र के सहसंयोजक  अखिलेश सिंह भदौरिया ने किया। श्योपुर डीआरपी लाइन में राज पत्रित अधिकारियों के लिए 08, अराज पत्रित अधिकारियों के लिए 12 तथा अन्य पुलिस कर्मचारियों के लिए पुलिस हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से 48 आवासो का निर्माण कराया गया है। कुल 12 करोड़ 49 लाख 16 हजार रूपए की इस योजना में कुल 68 आवास बनाये गये है।