राजस्थान

रामसागर झील के सौंदर्यीकरण के लिए श्रमदान में उमड़े ग्रामीण

हिण्डोली.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  कस्बे के ऐतिहासिक रामसागर झील के सौंदर्यीकरण के लिए रविवार को कस्बे व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए एवं 2 घंटे तक श्रमदान कर झील किनारे स्थल को चकाचक किया ।
सुबह 6 बजे से हिण्डोली,अमरत्या से ग्रामीण व युवा हाथों में तगारियां, फावड़े, कुल्हाड़ी लेकर राम सागर झील स्थित तेजा घाट पर पहुंचे । जहां पर अटे बबूल , पत्थर, झांड झंकार की झील किनारे सफाई करने पर लग गए । करीब 2 घंटे से अधिक चले श्रमदान में बड़ी संख्या में लोग जुटे एवं चकाचक सफाई कर दी।
इस दौरान कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक गणमान्य लोग व युवा मौजूद रहे यहां तक कि छात्रों ने भी इसमें आहुती दी।
बुजुर्ग लोगों ने बताया कि राम सागर झील प्रदेश की अग्रणी झील है। इसे सौंदर्य करने के लिए उन्होंने बीड़ा उठाया है ।
इस दौरान झील संरक्षण समिति के संरक्षक ऋतुराज पारिक , अध्यक्ष रितेश जैन , उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी , राकेश शर्मा , परमेश्वर सैनी , चिराग नकलक , विक्रम सिंह हाड़ा , धर्मेन्द्र सुवालका , हीरालाल सैनी , रणजीत खींची , लक्ष्मीकांत शर्मा , भगवान दाधीच , कैलाश सैनी , प्रदीप जैन , सत्यनारायण सैनी , उप सरपंच ईश्वर सैनी , गिरिराज सैनी , प्रभुलाल सेन , महेंद्र गहलोत , सुनील खींची , दीपक पाराशर , मनोज सैनी , साहिल , नारायण सैनी , रमेश सैनी , मीठ्ठालाल मीणा , सुरजमल, मदन लाल , मुकेश सैनी , गड़डू सैनी , व निराश्रित बालगृह के छात्रों द्वारा भी साफ सफाई की गई। इस दौरान लोगों ने हर रविवार को श्रमदान करने का निर्णय लिया है।