राजस्थान

जोशीले नारों के बीच सब्जी विक्रेताओं ने निकाला विजयी जुलूस Vegetable vendors took out a victorious procession amid enthusiastic slogans

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- डीजे पर बजते जोशीले गानों और नारों की स्वर लहरियो के बीच आज सब्जी विक्रेताओं ने बूंदी शहर में विजयी जुलूस निकाला। जो बालचंदपाड़ा स्थित नवल सागर पार्क से शुरू होकर सदर बाजार, चौगान गेट से होता हुआ नगर परिषद पहुंचा। यहां से जुलूस देवली रोड़, एक खंभे की छतरी, कोटा रोड़, नैनवां रोड़, बहादुर सिंह सर्किल स्थित पेच ग्राउण्ड जाकर समाप्त हुआ। जहां यह जुलूस स्वागत व सम्मान समारोह में बदल गया।

जोशीले नारों के बीच सब्जी विक्रेताओं ने निकाला विजयी जुलूस Vegetable vendors took out a victorious procession amid enthusiastic slogans

समारोह सब्जी विक्रेताओं ने देवराज गोचर सहित उनके आंदोलन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का माल्यार्पण कर साफा बांध कर स्वागत करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर देवराज गोचर ने कहा कि वह जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज उठायेंगे भले ही वह किसी के भी खिलाफ हो। जनहित व गरीब, असहाय व्यक्ति की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। इन्होंने नगर परिषद की हठधर्मिता के विरुद्ध गरीब और मेहनत की जीत बताया।

यह रहे जुलुस में शामिल

जुलूस के सबसे आगे डीजे में जोशीले गानों की धुन के बीच जुलूस में शामिल सब्जी विक्रेता महिला पुरूष देवराज गोचर जिंदाबाद, भारतमाता जिंदाबाद आदि नारे जोश खरोश से लगाते हुए चल रहे थे। सब्जी विक्रेताओं के आंदोलन के नेतृत्व कर्ता कांग्रेस शहर अध्यक्ष व पार्षद देवराज गोचर, डीसीसी उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा, युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व पार्षद संजय तम्बोली, बून्दी देहात कांग्रेस अध्यक्ष चेतराम मीणा, पार्षद प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, लोकेश ठाकुर, हेमन्त वर्मा, संदीप देवगण, शंकरलाल बैरवा, साबिर खान, भैरूलाल महावर, मोईन खान, राजीव लोचन गौतम, अर्जुन डाबोडिया, महेश शर्मा झंडू, आशीष शर्मा, दलबीर यादव, बनवारी किराड, धनराज प्रजापत, रईस, यासीन कुरैशी, गिर्राज मीना, सुजान अली सहित सब्जी विक्रेता जुलूस में उत्साह से शामिल रहे। जुलूस में शामिल महिलाएं खुशी से लबरेज होकर सामूहिक नृत्य करती हुई चल रही थी। जुलूस का मार्ग में आम जनता और व्यापारियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, जो इन सब्जी विक्रेताओं को समर्थन देता नजर आया।

आज से शुरू होगी पेच ग्राउंड में चहल पहल

पेच ग्राउंड सब्जी मंडी में सुबह जल्दी ही सब्जी विक्रेताओं की चहल पहल शुरू हो जाती हैं, जो रात्री तक बनी रहती हैं। यहां शहर के सब्जी विक्रेताओं से ज्यादा आस पास के गांवों से आने वाले विक्रेता ज्यादा होते हैं। सब्जी मण्डी स्थानांतरण के विरुद्ध सब्जी विक्रेताओं के आंदोलन के चलते पिछले 7 दिनों से सूनी पड़ी पेच ग्राउंड सब्जी मंडी में आज से चहल पहल पहले की तरह शुरू हो जाएंगी।

यह था मामला

नगर परिषद द्वारा पेच ग्राउण्ड सब्जी मंडी को नैनवां रोड़ पर नवनिर्मित सब्ज़ी मंडी में स्थानांतरित किया जा रहा था। इस दौरान पेच ग्राउंड सब्ज़ी मंडी को यथावत रखने और नैनवां रोड़ पर नवनिर्मित सब्ज़ी मंडी में लॉटरी द्वारा आवंटित थड़ो की प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षद देवराज गोचर के नेतृत्व में सब्ज़ी फल विक्रेताओं का सभापति कक्ष में आमरण अनशन पर बैठ गए। नगर परिषद आयुक्त द्वारा लिखित में आधिकारिक पत्र देने के साथ 5 दिनों से चल रह धरना और अनशन समाप्त हो गया। आंदोलन समाप्त होने पर सब्जी विक्रेताओं ने मंगलवार को विजय जुलुस निकाल कर देवराज गोचर सहित सभी सहयोगियों का आभार स्वरूप सम्मान कर अभिनंदन किया।