राजनीतिराजस्थान

सब्जी विक्रेताओं ने किया सदबुद्धि यज्ञ, अनशन तीसरे दिन भी रहा जारीVegetable vendors performed Sadbuddhi Yajna, the fast continued on the third day

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-नगर परिषद द्वारा पेच ग्राउण्ड से फल सब्जी मण्डी को नैनवां रोड़ स्थित नई सब्जीमण्डी में स्थानान्तरित करने के विरोध में कांग्रेस शहर अध्यक्ष व पार्षद देवराज गोचर का सब्जी विक्रेताओं के साथ चल रहा आमरण अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। गोचर के साथ नगर परिषद में सभापति कक्ष में 28 सब्जी विक्रेता आमरण अनशन पर बैठे हुए है। वहीं 222 सब्जी विक्रेता नगर परिषद परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे है। नगर परिषद में आज सब्जी विक्रेताओं ने सदबुद्धि यज्ञ किया। यज्ञ में सब्जियों की आहूतियां देकर सभापति मधु नुवाल को सद्बुद्धि देने की कामना की गई। इसके बाद आक्रोशित सब्जी विक्रेताओं ने शहर में सभापति व आयुक्त की हठधर्मिता के खिलाफ शहर में जुलूस निकाला और फल सब्जी विक्रेताओं पेच ग्राउण्ड की ओर से शहरवासियों से नगर परिषद द्वारा उनकी रोजी रोटी पर किये जा रहे हमले के विरोध में उनके आंदोलन को समर्थन देने की अपील की गई। इस मौके पर सब्जी विक्रेता के परिजनों ने नगर परिषद कार्यालय में सब्जी की दुकानें लगाई।

सब्जी विक्रेताओं ने किया सदबुद्धि यज्ञ, अनशन तीसरे दिन भी रहा जारीVegetable vendors performed Sadbuddhi Yajna, the fast continued on the third day

सभापति व आयुक्त की समझाइश को किया खारिज

सब्जी विक्रेताओं के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे देवराज गोचर ने सभापति व आयुक्त की समझाइश को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जब तक सब्जी व फल विक्रेताओं को पेच ग्राउण्ड में ही रखने की मांग का लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, वह अनशन से नहीं उठेंगे। गोचर ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं की मांग के समर्थन में भाजपा व कांग्रेस सहित निर्दलीय 17 पार्षदों का समर्थन मिल गया है और इनकी संख्या ओर बढ़ रही है।

प्राण चले जाएं, लेकिन मंडी नहीं हटने दूंगा

पार्षद देवराज गोचर ने कहा कि अभी तो यज्ञ में आहुतियां दी है l, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो अपने प्राणों की भी आहुतियां दे सकते हैं। चाहे देवराज गोचर के प्राण चले जाए लेकिन मंडी को हटने नहीं दूंगा।

गोचर ने बताया कि कल हिंदू भाई हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड व मुस्लिम समुदाय के लोग नाते पाक पढ़ते हुए नैनवा रोड स्थित नगर परिषद सभापति के घर पर पाठ करते हुए अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

अन्न एवं जल का त्याग कर आमरण अनशन पर रहे यह

आंदोलनकारी

देवराज गोचर, राजेश सैनी, जगदीश प्रजापत, रामलाल सैनी, हीरालाल सैनी, देवलाल, चोत मल रेगर, नंदलाल, पप्पू लाल, माखनलाल, तिलक राज, मुकेश सैनी, मूलचंद , छोटू लाल, लालचंद सैनी, त्रिलोक चंद राठौड़, फोरू लाल, महावीर बैरवा, आकाश कुमावत, धन्नालाल, मोहन, उमर भाई, राधेश्याम नागर, बाबूलाल, देवेंद्र सुमन, दिलीप चंदवानी, सगीर भाई, नंदलाल सोनी अन्न एवं जल का त्याग कर आमरण अनशन पर रहे।

आंदोलन में इनका रहा समर्थन

पार्षद लोकेश ठाकुर, संदीप देवगन, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, कुसुम लता शर्मा, निशा तंबोली, आशीष शर्मा, बेबी तरन्नुम, सुनीता बेरवा, साबिर खान, अंकित बुलीवाल, दिलबर भील, भेरूलाल महावर, हेमंत वर्मा, आकांक्षा किराड, अर्जुन डाबोडिया, मुकेश माधवानी, गोलू नायक, रामराज अजमेरा सहित संजय तंबोली, एडवोकेट वसीम खान, डीड राइटर शंकर लाल बेरवा, महेश शर्मा, ओमप्रकाश भील, सुरेश अग्रवाल, भगवान लाडला, पेंशु सिंह व अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने मौजूद रह कर आंदोलन को समर्थन दिया।