मध्य प्रदेश

वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने 1857 में क्रांति का बिगुल बजाया : संजीवसिंह

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> 186वें बलिदान दिवस पर आज की शाम शहादत के नाम कार्यक्रम के माध्यम से याद किया महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी को मिष्ठा महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने समूचे देश की आवाम को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर आज के दिन अपनी शहादत देकर हम सबको आजादी दिलाने का बिगुल फूंका था। उक्त उद्गार संजीवसिंह कुशवाह विधायक भिण्ड द्वारा महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी छात्रावास भिण्ड में आयोजित आज की शाम शहादत के नाम कार्यक्रम में व्यक्त किये। संजीवसिंह ने कहा कि अवंती बाई लोधी की यादगार नाये रखने के लिए कलेक्ट्रेट चौराहे पर 1992 में आदमकद प्रतिमा लगाये जाने के लिए शिलान्यास किया गया था। लम्बे अर्से से कुछ लोगों के द्वारा समाज को गुमराह करते हुए प्रतिमा नहीं लगने दी, हमने पहल की सभी ने साथ दिया, प्रतिमा स्थापित हो गई है। आने वाले समय में प्रदेश के मुन्न्यमंत्री के हाथों से शीघ्र अनावरण करायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने छात्रावास निर्माण में 10 लाख रूपये विधाक निधि व 20 लाख रूपये शासन से स्वीकृत कराये है जिस पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया।