ताजातरीनराजस्थान

समाज कल्याण सप्ताह अन्तर्गत 1 से 7 अक्टूबर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिले में एक से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिलेभर में विविध गतिविधियों आयोजित की जाएगी। इस समाज कल्याण सप्ताह के दौरान अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एंव बच्चों के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों के खिलाफ जनचेतना जागृत की जाएगी।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी रामराज मीना ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह अन्तर्गत 1 अक्टूबर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वृद्वजन दिवस पर वृद्वजनों को पेंशन योजना से लाभान्वित करना, पेंशन का सत्यापन, नवीन आवेदन तैयार करवाना, वृद्वाश्रम में आवासितों का सम्मान करवाना एवं उनके लिये विशेष भोजन का आयोजन करवाना, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों को संस्थान में आमंत्रित वृद्वजनों को आधुनिक मनोरंजन की वस्तुएं, धार्मिक सामग्री यथा पुस्तकें, मालाऐं इत्यादि उपलब्ध कराएं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस के अवसर पर जिले में अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों की बस्तियों में विद्युत, पानी की बाधारहित आपूर्ति सुनिश्चित करना, जिले में अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों की बस्तियों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह 3 अक्टूबर अपराधी दिवस पर जिले में कारागृह में बंदियों के समाधान एवं विधिक जानकारी देना, नशे के दुष्प्रभाव पर विचार गोष्ठी एवं नशा विरोधी शपथ का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को बाल दिवस के अवसर पर जिले में संचालित राजकीय, गैर राजकीय बालगृहों में आवासित बच्चों में सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद, निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। राजकीय, गैर राजकीय बालगृहों में आवासित बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव से दूर रहने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।  सप्ताह के तहत 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस पर जिले में राजकीय बालिका महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की समस्याओं एवं समाधान पर विचार गोष्ठी होगी तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में छात्र, छात्राओं में नशे के दुष्प्रभाव पर विचार गोष्ठी एवं नशा विरोधी शपथ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।  इसी तरह 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन जनकल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन पर अनुदानित विशेष विद्यालय, मानसिक विमंदित गृहों में अध्ध्यनरत, आवासित बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों को आमंत्रित कर उनके सहयोग से विशेष विद्यालयों, मानसिक विमंदित गृहों में मनोरंजन की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।