मध्य प्रदेश

संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी का पुतला दहन कर मनाया काला दिवस

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद क्षेत्र में कृषि बिल कानूनों के विरोध में बीते 6 माह से जारी किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से गोहद में किसान एकजुट होने लगे हैं। बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा यहां अलग अलग क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले जलाते हुए प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जताया।

गोहद में संयुक्त किसान मोर्चा नेताओं ने बताया कि कृषि बिल कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक आंदोलनरत किसानों के हित में कोई ठोस निर्णय नही लिया गया है। ऐसे में दिल्ली के बॉर्डर क्षेत्र में किसान कोरोना महामारी के संकट के दौरान भी डट कर विरोध कर रहे हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कोई निर्णय न किए जाने के चलते एक बार फिर संयुक्त किसान मोर्चा एकजुट होकर सरकार का विरोध करेगा। बुधवार को इसी विरोध प्रदर्शन के चलते गोहद में कोले झंडे दिखाते हुए पीएम मोदी का पुतला जलाया। विरोध प्रदर्शन में मप्र किसान सभा, सीटू, जनवादी महिला समिति, दलित शोषण मुक्ति मंच, एसएफआई, जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई, मुस्लिम अधिकार मंच के कार्यकर्ता शामिल रहे।