मध्य प्रदेशश्योपुर

विजयपुर क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढी है- केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर The pace of development has increased in Vijaypur area – Union Minister Shri Tomar

The pace of development has increased in Vijaypur area

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>नगर परिषद विजयपुर के परिसर में आयोजित 8 करोड 48 लाख 68 हजार रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विजयपुर क्षेत्र के विकास की रफ्तार तेज गति से बढी है, नगर के सौर्न्दयीकरण का कार्य हो या फिर क्षेत्र में सडके, बिजली इत्यादि वर्ष 2003 के बाद अंधोसंरचनात्मक विकास के कार्य तेज गति से हुए है तथा क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद विजयपुर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नागरिकों को परिषद के माध्यम से सुविधाओं को बढाने की दिशा में कार्य करें। सभी लोग समर्पण, निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना काम करेंगे तो शहर का विकास होगा और शहर के लोगों की मूलभूत सुविधाओं में बढोत्तरी होगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने की योजना के तहत कार्य संचालित है। गांव-गांव में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से नलजल योजनाएं स्थापित की जा रही है। जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।

विजयपुर क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढी है- केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर The pace of development has increased in Vijaypur area – Union Minister Shri Tomar

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा अपनी सांसद निधि से विजयपुर में मुक्तिधाम के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना अतंर्गत 165.97 लाख रूपये लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना अतंर्गत आंबेडकर पार्क के 8 लाख 80 हजार रूपये के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सहसराम में 3 करोड 76 लाख 70 हजार रूपये लागत की नल जल योजना एवं ग्राम सुमरेरा में 2 करोड 97 लाख 21 हजार रूपये लागत की नल जल योजना के लिए भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर विधायक सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश कुशवाह, उपाध्यक्ष  सुभाष शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द सिंह जादौन सहित कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, एसडीएम नीरज शर्मा तथा नगरपालिका, पीएचई के अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी तथा पार्षदगण आदि मौजूद रहें।