प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ वृक्षारोपण के यज्ञ मे आहूति देने लगे लोग
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावो से बचने व पर्यावरण सरंक्षण की दिशा मे एक और प्रदेश राज्य सरकारे व स्वसंसेवी संस्थाऐ वृक्षारोपण को आन्दोलन का रूप दे रही है वही आम आदमी भी इस दिशा मे अपनी भागीदारी निभाकर वृक्षारोपण के यज्ञ मे अपनी आहूति देकर प्रकृति को बचाने मे जी जान से जुटे हुए हैं।
महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर इको क्लब द्वारा विद्यालय परिसर में 101 छायादार, फलदार पौधों लगाकर उन्हें पालने पोसने की जिम्मेदारी ली गई। इस मौके पर स्थानीय विद्यालय की छात्रों को एक एक पौधा अपने घर या किसी सार्वजनिक स्थान पर लगाने हेतु दिया गया। प्रधानाचार्य कनक शर्मा ने पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस दौरान सुधा गौतम, ज्योत्सना शर्मा, अनुपम गौतम, नीलम श्रीवास्तव, हितेश गोयल, राजेंद्र यादव, सुमन जैन, अनुसुइया शर्मा आदि मौजूद रहे।
वहीं शहर के कृष्णगोपाल कमल के द्वारा सात दिवसीय वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत गुरूवार से की गई। गुरूवार को जिला अस्पताल के टीबी वार्ड मे कृष्णगोपाल कमल की प्रेरणा व सौजन्य से वृक्ष रोपे गये इसके बाद गुरूवार दोपहर ग्रांड परमेश्वरी रोड पर विधिक सेवा प्राधिकरण के ऑफिस के सामने की दीवार पर कृष्ण गोपाल कमल के सौजन्य तथा योगा फॉर हैप्पीनेस क्लब, स्थानीय निवासीयो के सहयोग से मय ट्री गार्ड वृक्षारोपण किया गया। वयोवृद्व कृष्णगोपाल कमल ने बताया कि वृक्षारोपण का अभियान निरंतर चलता रहेगा व आने वाले चार पांच दिनो मे शहर के अन्य स्थानो पर भी स्थानीय प्रकृति प्रेमियो के सहयोग से वृक्षारोपण किया जायेगा। इस दौरान समाज सेवी संजय शर्मा, सुनील शर्मा बॉबी, किटटू सांभरवाल, भेरूप्रकाश शर्मा, आनंद साइकिल वाले, रोशन पोखर, नवल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, आदि मौजूद रहे।