राजस्थान

त्रिस्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था के तहत कलेक्टर ने पंचायत में सुने ग्रामीणों के अभाव अभियोग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई त्रि स्तरीय जन सुनवाई  व्यवस्था के तहत गुरुवार को जिले की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया।

जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने हिण्डोली पंचायत समिति की सथूर ग्राम पंचायत में आमजन की समस्याओं को सुना और जन सुनवाई में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना, रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, अवैध खनन रुकवाने, छात्रवृत्ति प्राप्ति, आबादी विस्तार, पट्टे बनवाने, प्रधानमंत्री आवास प्राप्ति संदर्भ, खेल मैदान की सफाई करवाने, जमीन का मुआवजा दिलवाने सहित लगभग 37 प्रकरण प्राप्त हुए। जन सुनवाई के बाद जिला कलक्टर ने  सथूर मॉडल स्कूल खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान को विकसित करने के साथ साफ सफाई और पौधारोपण भी किया जावे। उन्होंने पंचायत सथूर के बगीचे में बैठने की व्यवस्था, साफ सफाई और चौराहे के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए।