क्राइममध्य प्रदेश

पुलिस के संरक्षण  मे गांव-गांव में अवैध तरीके से सप्लाई हो रही शराब

फूप.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> सुरपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगई और तस्करी अपनी चरम सीमा पर है।  ये दोनों कार्य नेताओं और पुलिस की दम पर फलफूल रहे हैं। सुरपुरा थाना प्रभारी के अप्रत्यक्ष रूप से दिये जा रहे सरंक्षण के चलते सुरपुरा क्षेत्र में दबंग और तस्करों ने खुलेआम गुण्डागर्दी और अवैध शराब की तस्करी करना प्रारंभ हो गई है।




बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ग्राम जोरी में दबंगों ने कोर्ट के आदेश की अव्हेलना कर विवादित जमीन पर दीवाल निर्माण कराने कार्य शुरू कर दिया था। वहीं जानकारों के मुताबिक शराब तस्करी ग्राम किशूपुरा, जोरी कोतवाल, एवं सुरपुरा रोड़ रखे छोटे-छोटे खोखे जिन पर नकली व अवैध शराब सप्लाई की जाती है।

रोड़ पर रखकर बैठे छोटे-छोटे खोखे किराना की आड़ में अवैध तरीके से शराब तस्करी में भी लिप्त हैं। जिन्हें थाना प्रभारी सुरपुरा का संरक्षण प्राप्त है।