राजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष बिरला की प्रेरणा से बूंदी अस्पताल को मिले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>. बूंदी के जिला अस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए जिला अस्पताल को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से 10 ऑक्सीजन
कंसंट्रेटर मिले हैं। बिरला की पहल पर जनसहयोग से स्थापित कोटा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक के संस्थापक सदस्य दीपक राजवंशी, हरिओम दाधीच ने विधायक अशोक डोगरा के साथ मंगलवार को यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की उपस्थिति में बूंदी जिला अस्पताल को भेंट किए।बैंक के सदस्य दीपक राजवंशी व हरिओम दाधीच ने बताया कि कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल इन दिनों ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन की कमी मरीजों की जान के लिए भी जोखिम बनी हुई है। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से कोटा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की स्थापना की गई है। बैंक पिछले 10 दिनों से लगातार कोटा में घरों में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा दे रहा है। उन्होंने बताया कि बूंदी से भी लगातार ऑक्सीजन की कमी और ऑक्सीजन
कंसंट्रेटर की आवश्यकता की बात सामने आ रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बूंदी जिला अस्पताल के लिए भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इस पर बैंक ने बूंदी के लिए भी 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों का बॉर्डर दिया था। यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सोमवार शाम कोटा पहुंच गए। इसके बाद मंगलवार को इन्हें जिला अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर है। जैसे ही और मशीन उपलब्ध होंगी जिला चिकित्सालय में और एवं जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्तर पर भी मशीनें देने का प्रयास किया जाएगा।जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मिलने से वहां भर्ती मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल प्रशासन पर भी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए दबाव कुछ कम होगा। इस पहल के लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कोटा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ प्रभाकर विजय सहित चिकित्सा से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com