ताजातरीनमध्य प्रदेश

बिजली बिल बसूली अभियान के तहत टीम ने उतारे 6 ट्रांसफार्मर

भांडेरSurendraOjh/ @www.rubarunews.com>> विद्युत विभाग द्वारा भांडेर क्षेत्र में चलाए जा रहे वसूली अभियान के तहत  सेवढ़ा संभाग के अंतर्गत भांडेर वितरण केन्द्र में बकायादारों द्वारा रूपये जमा न करने पर 6 ट्रांसफार्मर उठाने की कार्यवाही की गई । जिसमें 3 ट्रांसफार्मर अवैध रूप से चल रहे थे। सेवढ़ा संभाग के उपमहाप्रबंधक के निर्देश में भांडेर वितरण केन्द्र के अंतर्गत बड़े बकायादारों के 3 ट्रांसफार्मर उठाने का कार्य किया गया। जिसमें कृषि पंप वाली 100 केव्ही ट्रांसफार्मर सिमथरा सुखनलाल पुत्र भग्गी दोहरे बकाया राशि 152429 रूपये, रोशनलाल यादव पुत्र नाथूराम बकाया राशि 106597 रूपये, कृषि पंप वाली 100 केव्ही ट्रांसफार्मर गोपी खिरिया कल्लू पुत्र रामहुजुर कुशवाहा बकाया राशि 15005 रूपये, मुन्ना यादव वाली 25 केव्ही ट्रांसफार्मर छाछपुरा बकाया राशि 45838 रूपये होने पर कार्यवाही कर 6 ट्रांसफार्मर उतारने की कार्यवाही की गई | जिसमें से 3 ट्रांसफार्मर अवैध रूप से चल रहे थे। उतारे गए ट्रांसफार्मरों पर अवैध कनेक्शन चल रहे थे। एवं जिन पर लगभग 987520 रूपये बकाया राशि थी। जिनको उतारने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में भांडेर उपसंभाग में पदस्थ सहायक यंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कनिष्ठ यंत्री सुजीत कुमार मिश्रा, छोटेलाल कुशवाहा, दिनेश भूमिया, कुलदीप यादव, मिंटू सोनी, गिर्राज रजक, हरिशरण दांगी, गजेन्द्र कुमार जाटव, रविकान्त साहू, अशोक कुमार गार्ड सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।