क्राइममध्य प्रदेश

एसपी के निर्देशन में दबोह थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों से 35 लीटर अवैध शराब एवं कार की जप्त

भिण्ड- पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में अवैध शराब की धरपकङ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था।

इसी तारत्म्य में अनुविभागीय अधिकारी लहार श्री अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दबोह प्रमोद साहू एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र थाना दबोह के अन्तर्गत दिनांक 06.03.2022 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर से क्षेत्र में दो जगहों से क्रमश: 10 लीटर व 25 लीटर कुल 35 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी है। करधन तालाब व कुअरपुरा कंजर डेरों पर कार्यवाही की गयी। करधन तालाब के पास से एक महिला से अवैध शराब 10 लीटर जप्त की गयी। व कुअरपुरा डेरा के पास से एक अल्टो कार यूपी 93 बी एल 8583 से अवैध शराब परिवहन करने पर से 25 लीटर अवैध शराब व कार जप्त की गयी। कार ड्राइवर अंधेरे का फायदा लेकर भाग गया। आरोपियों के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है। के

बरामद मशरूका – 01. लगभग 35 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी शराब कीमती 3500 रूपये 02. एक मारूती आल्टो, कीमती – 80,000 रूपये

कुल बरामद मशरूका कीमती – 83,500 रूपये

इनकी रही सराहनीय भूमिका –

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी दबोह निरी. प्रमोद साहू, कार्यसउनि. महेन्द्र सिंह उचाङिया, कार्यप्रआर 349 नरेश सिंह, आर. 1194 राजू यादव, आर. 1002 कृष्ण कुमार, आर. 374 अभिषेक यादव, प्रा आ आकाश कैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।