मध्य प्रदेश

अंकुर योजनान्तर्गत अधिकारीगण लक्ष्य अनुसार पौधरोपण की कार्यवाही करें: कलेक्टर

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में  सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बताया कि अंकुर योजना अंतर्गत जिले में 50 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत विभागवार अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। अधिकारीगण प्लान बनाकर जगह चिन्हित कर दिए गए लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा के दौरान कहा कि मूँग खऱीदी, उद्यान विभाग के ऋण प्रकरण, पात्रता पर्ची, पीएचई, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास की भी समीक्षा कर उसकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत 100 दिवस से अधिक के लंबित प्रकरण, कलेक्टर द्वारा मार्क किए गए पत्रों की भी समीक्षा की। बैठक में सीएम हैल्पलाईन की शिकायतो का निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीएमओ भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा को प्रशंसा पत्र प्रदान किया।