क्राइममध्य प्रदेश

खनिज व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो पनडुब्बी व एक एलएनटी मशीन जब्त

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> ऊमरी थाना क्षेत्र के सिंध नदी में खेरा-श्यामपुरा खदान पर रेत माफिया पनडुब्बी नदी में डालकर सीना छलनी करते हुए गहराही से रेत निकालने की सूचना डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाह को मुखबिर जरिए लगी तो जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया के साथ ऊमरी पुलिस को लेकर खदान पर दबिश देने पहुंचे तो रेत माफियाओं को इसकी सूचना मिलते ही मौके से भाग निकले और पुलिस को हमेशा की तरह इस बार भी सिर्फ पनडुब्बी व एक एलएनटी मशीन हाथ लगी। पुलिस ने मौके पर पनडुब्बी को आग के हवाले करते हुए मशीन को जब्त कर लिया है।

खेरा-श्यामपुरा खदान पर गुरुवार को प्रायवेट कंपनी द्वारा एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर नदी की गहरायी से पनडुब्बी डालकर खनन किया जा रहा था, जिससे नदी खोखला हो रही थी सूचना मिलते ही खनिज व पुलिस विभाग मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस की सूचना हर दफा की तरह इस बार भी लीक हो गई और रेत माफिया खदान से भाग निकले और पुलिस भी पनडुब्बियों में आग लगाकर मशीन को जब्त करने की कार्रवाई की गई।