क्राइममध्य प्रदेश

उप्र के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के दो साथी हथियार  सहित गिरफ्तार 

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>>पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुशवाह एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के मार्गदर्शन में भिण्ड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें दो अमेरिकन सेमी ऑटोमेटिक रायफल12 बोर दुनाली बन्दूक भी आरोपियों से बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक पुत्र राजेन्द्र शर्मा बिरथरिया निवासी देवरी से एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल तथा जग्गू उर्फ आकाश कुशवाह पुत्र स्व.लालाराम कुशवाह निवासी शास्त्री नगर बी ब्लॉक से एक 12 बोर दुनाली उसके घर से जब्त करते हुऐ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरूद्ध देहात थाना एवं मेहगाँव थाने में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों पर पूर्व में कई थानों में अवैध आम्र्स एम्युनेशन की तस्करी जैसे अपराध पंजीबद्ध हैं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैए अभी प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उत्तरप्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर बदमाश विकास दुवे के साथ होना स्वीकार किये हैं और अभी तक यह सेमी ऑटोमेटिक रायफल एवं 12 बोर की दुनाली बन्दूक कानपुर देहात की होने की पुष्टि हुई है। उक्त आरोपियों से पुलिस पुलिसिया अंदाज में पूछताछ कर रही है। आगे भी कई राज आरोपीगण पुलिस को बतायेंगेंए विवेचना जारी है।

आरोपियों को पकडऩें में इनका रहा योगदान

आरोपियों को पकडऩे में नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय एवं उप पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुशवाह, शहर कोतवाली प्रभारी उदयभान सिंह यादव, निरीक्षक शिव सिंह यादव मेहगाँव थाना प्रभारी,देहात थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह यादव, ऊमरी थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह यादव, अमायन थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक अवधेश चौहान, आरक्षक सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक गौरव मिश्रा, सत्येन्द्र यादव, महेश यादव, आनंद दीक्षित, राहुल यादव, दीपक की सराहनीय भूमिका रही।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com