राजस्थान

बाबा साहेब अंबेडकर के 66वें निर्माण दिवस पर दी श्रद्धांजलि Tributes paid to Babasaheb Ambedkar on his 66th construction day

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 66 वें निर्वाण दिवस पर अंबेडकर सर्किल पर विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि दी। जहाँ विभिन्न भीम अनुयायियों ने श्रद्धांजलि देकर बाबासाहेब के मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बूंदी द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर जिला महामंत्री उमेश आर्य के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर व 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिला महामंत्री आर्य ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दी गई गई शिक्षा को सबके समक्ष रखते हुए बाबा साहब द्वारा दिए गए सिद्धांत के अनुरूप एक रहो, शिक्षित रहो, संगठित रहने की बात कही। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष निखिल हाड़ा , महेश रावल, जिला मंत्री कार्तिक वर्मा, भाजपा एससी मोर्चा शहर अध्यक्ष कुलवंत सिंह , कन्हैया , गौरव नायक, युवा नेता ऋतिक यादव, धीरज टांक, विष्णु गुर्जर, लोकेश नरवाल, लकी, रूपेश, चिंटू, कपिल, अविनाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं अंबेडकर सर्किल पर कैंडल जला कर श्रद्धांजलि के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजकुमार सांगेला, रमेश चंद्र वर्मा, हरिराम मीणा, घनश्याम बोयत, किशनलाल वर्मा, लोकेश राठौर, हेमराज मीणा, नंदलाल वर्मा, सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाबा साहेब अंबेडकर के 66वें निर्माण दिवस पर दी श्रद्धांजलि Tributes paid to Babasaheb Ambedkar on his 66th construction day

शिक्षक संघ अंबेडकर ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर बूंदी ने अंबेडकर सर्किल भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष साबूलाल मीणा ने बाबा साहब के संघर्ष के बारे में बताते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बहुजनों पर हो रहे अत्याचार के विषय में भी प्रकाश डाला। संरक्षक शंभूदयाल मेहरा, बामसेफ जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा ने ीी संबोधित किया। प्रो. वीरमदेव मेहरा, रामचरण मीना, इंद्रसहाय मीना, मानमल बोहरा, लेखराज, राम प्रसाद बेरवा, हेमंत वर्मा, कमलेश मेहरा, बाबूलाल बेरवा, सुखदेव मौजुद रहे।