राजस्थान

नगर परिषद वार्ड 54 के उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला Triangular contest in Municipal Council Ward 54 by-election

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी शहर के वार्ड 54 मे होने वाले उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन के बाद 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहने से मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है।

नगर परिषद वार्ड 54 के उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला Triangular contest in Municipal Council Ward 54 by-election

शहर के वार्ड नंबर 54 के उप चुनाव में कांग्रेस- भाजपा ने प्रत्यक्ष रूप से अपना प्रत्याशी कर अप्रत्यक्ष रूप से निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। यहां कांग्रेस समर्थित निर्दलीय मोइनुल हसन और मोहम्मद समीर मैदान में है। वहीं भाजपा समर्थित निर्दलीय मोहम्मद सद्दीक उर्फ शाहरुख अत्तारी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां 3 प्रत्याशियों के मैदान में होने से चुनाव रोचक होता दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते त्रिकोणीयसंघर्ष होने की संभावना है। ध्यातव्य है कि नगर परिषद के वार्ड 54 के पार्षद मोहम्मद रऊफ द्वारा 16 फरवरी को राजकीय सेवा में चयनीत होने पर अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके चलते रिक्त पद पर उपचुनाव करवाया जा रहा है। यह उपचुनाव 25 नवम्बर को होगा। शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद तीनों निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार प्रभावी रूप से शुरू हो जाएगा।