ताजातरीनमध्य प्रदेश

वृक्ष हमारे शरीर के लिए प्राणवायु देते हैं : सांसद

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> निजी चिकित्सक संघ जिला भिण्ड द्वारा बुधवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम विजय मांगलिक भवन परिसर एक्सीलेंस वैली स्कूल धरई रोड अटेर रोड पर किया गया आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भिंड दतिया सांसद संध्या राय थी इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्ष लगाकर उसको बड़ा करना है और वही वृक्ष आगे चलकर मानव जीवन को प्राणवायु देकर हमारे जीवन की रक्षा करता रहेगा इसलिए हमें प्रकृति को बचाकर भी रखना है।

निजी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा संघ का कार्य समाज के हित में है आप के प्रतिनिधि के रूप में आपके अधिकारों और हितों के लिए आपकी आवाज को राज्य सरकार से लेकर दिल्ली तक पहुंचाएंगे । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में चिकित्सक संघ के जिला संरक्षक डॉ एसके राजोरिया ने कहा कि निजी चिकित्सकों के हितों के लिए सदैव आपके साथ रहूंगा एवं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करता रहूंगा आज के कार्यक्रम में निजी चिकित्सक संघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ बासु देव नरवरिया, जिला अध्यक्ष डॉ उमाशंकर मिश्रा, जिला सचिव डॉ आर डी परिहार, डॉक्टर मधुरेश त्रिपाठी, डॉक्टर नदीम खान, जिला उपाध्यक्ष सहित जिले भर के कार्यकारिणी के अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।