खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

जिले की चयनित नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

<strong>चयनित नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण सम्पन्न</strong>

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन) के तत्वावधान में चयनित नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण सभागार, कृषि विज्ञान केंद्र दतिया में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के अंतिम सत्र में मुख्यअतिथि श्री कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया, विशिष्ट अतिथि डॉ आर.के.एस. तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक, श्री हरिहर समाधिया सामाजिक मुद्दों के चिंतक, राजीव सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर के एस तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक ने की। प्रशिक्षण में सम्मिलित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिभागियों को जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव द्वारा क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विकासखंड समन्वयक श्रीमती ज्योति गोस्वामी, लेखा अधिकारी श्री राजकुमार वर्मा व धर्मेन्द्रप्रताप सिंह द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्यअतिथि श्री भार्गव ने उपस्थित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों से को शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में वंचित हितग्राहियों को जोड़ने की बात कही। साथ ही संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार प्रसार में सहयोग करने की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

विशिष्ट अतिथि श्री हरिहर समाधिया जी द्वारा सामाजिक समरसता पर युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करने की बात कही। वैज्ञानिक राजीव सिंह द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित अनेक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक आरकेएस तोमर द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं और कार्यकर्ताओं के कामों का प्रभाव एवं उसका विश्लेषण पर व्यापक जानकारी दी गई।

सोशल एक्टिविस्ट रामजीशरण राय द्वारा सामाजिक अंकेक्षण व दस्तावेजी करण पर प्रस्तुतीकरण कर स्वैच्छिक संगठनों की भूमिका पर बात की गई साथ ही सामुदायिक सहभागिता से परिवर्तन की संभावनाओं पर विचार व्यक्त प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही संस्थाओं की वर्तमान छवि और विभिन्न स्तरों पर पहचान जिनमे समाज, मीडिया, प्रशानिक अधिकारियों व राजनैतिक प्रतिनिधियों में किस तरह की उपस्थिति है बताया। छवि को किन तरह की रणनीति अपनाकर सुधारा जा सकता बताया। ताकि संस्थाओं के कार्यो सेसभी परिचित हो सकें।

प्रशिक्षण के दौरान जिला खेल अधिकारी श्री अरविंद राणा द्वारा संस्थाओं के सामाजिक परिवर्तन में भूमिका एवं दस्तावेजी करण पर जानकारी दे देते हुए संस्थाओं से कार्यक्षेत्र में प्रभावी प्रयासों मैं प्रयास करने की बात कही। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र द्वारा संस्थाओं की वार्षिक कार्य योजना, प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व पर जानकारी दी। श्री शेजवार ने जन अभियान परिषद के आगामी कार्यक्रम व गतिविधियों के बारे में बताया।

अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पुणे अंतर एवं एम आई एस आंनलाई फील्डिंग की विस्तृत जानकारी दी। धर्मेंद्र प्रतापसिंह ने जानकारी दी गई। ब्लॉक समन्वयक भांडेर ज्योति गोस्वामी द्वारा पर चर्चा एवं अनुभव कथन पर सत्र लेते हुए प्रभावी जानकारी दी

कार्यक्रम का सफल संचालन अशोककुमार शाक्य एवं सुनील सिंह कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आभार व्यक्त राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया। धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में व्यापक जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में दतिया विकासखंड से पीयूष राय, राजीव शर्मा, सुदीप तिवारी, देवेंद्र सिंह कुशवाह, अशोक कुमार शाक्य, संजय रावत, उपेंद्र यादव, भाण्डेर देवेंद्र बौद्ध, सुबोध शर्मा, चंद्रप्रकाश कौरव, सुनील समाधिया, अनिल श्रीवास्तव सेवढ़ा विकास खंड से अनिल पुजारी, गजेन्द्र पांडेय, रामबिहारी बुधौलिया आदि उपस्थित रहे।