मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का लिया जायजा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 अगस्त को श्योपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय विजयपुर पर आयोजित स्वसहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल होगे तथा रक्षाबंधन से पूर्व लाडली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लाडली बहनाओं के बैंक खातों में राशि का अंतरण करेंगे। कार्यक्रम विजयपुर स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित होगा।
इसी क्रम में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र ंिसंह गुर्जर द्वारा आज विजयपुर में आयोजित जनसुनवाई के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी के 10 अगस्त को विजयपुर आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल आईटीआई परिसर विजयपुर का अवलोकन किया गया तथा तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सीईओ जनपद अभिषेक त्रिवेदी, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल, तहसीलदार सिद्धार्थ गौतम सहित विभिन्न विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होने विजयपुर जनपद सभागार में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन पूर्व तैयारियों की समीक्षा भी की गई तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये।