मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री को वादा ध्यान दिलाने अल्प पेंशन भोगियों ने रखा उपवास

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> ऑल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर्स  संगठन द्वारा 1 जून को आयोजित देशव्यापी उपवास आंदोलन के क्रम में भिंड जिले के अल्प पेंशनभोगी पेंशनरों ने मंगलवार को अपने अपने घरों पर सपत्नीक उपवास पर रहकर सरकार से अपनी बहुप्रतीक्षित मांग न्यूनतम पेंशन रुपए 7500 प्लस महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष बीके बौहरे ने बताया कि विगत 4 मार्च 2020 को दिल्ली में सांसद हेमा मालिनी की अगुवाई में संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर देश के 67 लाख अल्पपेंशन भोगियों की दयनीय एवं बदतर जीवनयापन को देखते हुए न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी का मुद्दा हल करने का निवेदन किया गया था। जिस पर प्रधानमंत्री द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त बेहद गंभीर समस्या का युद्ध स्तर पर समाधान करने का आश्वासन दिया गया था। परंतु एक साल का समय व्यतीत होने के बाद भी पेंशनरों की मांग पूरी ना होने से देश भर के पेंशनरों द्वारा प्रधानमंत्री को अपना किया हुआ वादा याद दिलाने एक दिन का उपवास रखा गया है। उपवास आंदोलन में संगठन के प्रदेश सलाहकार रमेश बाबू चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा दिनेश सक्सेना जिला महासचिव एवं प्रवक्ता रामसिया डंडोतिया  महासचिव शेरसिंह जादौन,महेंद्र सिंह चौहान, बीडी दांतरे रामकुमार त्रिवेदी, मुन्नालाल शर्मा, गिरजाशंकर शर्मा इस्लाम खान, दिलीप चौहान सहित जिले भर के तमाम पेंशनर अपने अपने घरों पर सपत्नीक उपवास पर रहे।