ताजातरीन

पोस्टर प्रतियोगिता के साथ उत्कृष्ठ कार्य हेतु दिए गए बाघ मित्र सम्मान.

. बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर उमंग संस्थान द्वारा रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु बाघ मित्र सम्मान प्रदान किए गए।

संस्थान के सचिव कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी मे उमंग संस्थान की ओर से सीसीएफ़ शारदा प्रताप सिंह तथा रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व के फ़िल्ड डायरेक्टर संजीव शर्मा द्वारा वन्यजीव प्रेमी विट्ठल सनाढ्य, पृथ्वी सिंह राजावत,रामगढ रेन्ज के वनरक्षक सुरेंद्र नागोरा तथा जैतपुर रेन्ज के वीरेन्द्र सिंह को बाघ मित्र सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।

समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर की श्रृंखला मे हट्टीपुरा सीनीयर स्कूल तथा भण्डेडा सीनियर स्कूल मे “हमारा विश्व-हमारा बाघ” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पोस्टर प्रतियोगिता मे रीना सैन प्रथम स्थान पर तथा तैय्यब खान द्वितीय स्थान पर रहा, वही प्रिया साहु तथा रविना कंवर ने सान्त्वना स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे सोनालिका माहेश्वरी, विजय सिंह मीणा, शंभु दयाल शर्मा, इन्द्रा शर्मा, रिंकू कुमार, सोहनलाल मीना, कैलाश चंद शर्मा, फोरू लाल मीणा, धर्मराज, रामलाल गुर्जर, राजाराम मीणा, रामकिशन मीणा, किशनलाल मेघवाल, बंशीलाल बैरवा ने सहयोग प्रदान किया ।