राजस्थान

जन जन का हो यही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा’’अन्तर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

   बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में सोमवार को कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर अभिरुचि केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर, राजकीय उच्च माध्य विद्यालय सींता, नैनवा, तलवास, इन्द्रगढ़ में तंबाकू निषेध पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इस अवसर पर प्रशिक्षक विशाल कसेरा, सुष्मिता कटारिया, माही जैन, अंजूलता, हेमंत बृजवासी ने तंबाकू जनित पदार्थों से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी दी। सीन्ता में सहायक कमिश्नर देवीशंकर स्काउटर राजेंद्र सरोया, चंद्र प्रकाश, उमा हाडा सहित जगदीश प्रसाद ने तंबाकू जनित पदार्थों के उपयोग से हो रहे नुकसान की जानकारी दी। राजकीय महाविद्यालय बूंदी के रोवर लीडर भारतेंदु गौतम ने बताया कि महाविद्यालय इकाई द्वारा ऑनलाइन शपथ परफॉर्मा जारी किया गया है। जिसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू के प्रयोग नहीं करने की शपथ लेंगे।
यह रहे विजेता
ट्रेनिंग काउंसलर पंकज सिसोदिया ने बताया कि कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कशिश वर्मा प्रथम, कृष्णा सुमन द्वितीय, रियांशी लालवानी तृतीय रहे। इसी प्रकार आरूषी शर्मा प्रथम, दिव्या कुमावत द्वितीय, प्रियांशी तृतीय रही। प्रतियोगिता में शिवचरन शर्मा, सत्यनारायण राठौर, रतनलाल बैरवा, रघुनंदन शर्मा निर्णायक रहे।