राजस्थान

तंबाकू निषेध के लिए वातावरण निर्माण व जनचेतना कार्यों की महती आवश्यकता…

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarun- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उमंग संस्थान की ओर से जारी ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कशिश जेठवानी द्वारा सोमवार को किया गया।

ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी को जारी करते हुए युवा समन्वयक कशिश जेठवानी ने बताया कि आज तंबाकू वह इस से बने उत्पाद विश्व स्तर पर एक घातक रूप ले चुका है, जिसमें किशोर व युवा भी सम्मिलित होते जा रहे हैं। इस भयावहता के मद्देनजर सामूहिक रूप से वातावरण निर्माण व जनचेतना कार्यों की महती आवश्यकता है, इस दिशा में प्रश्नोत्तरी एक सार्थक प्रयास है।
समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बताया कि धूम्रपान व तंबाकू निषेध के प्रति प्रत्येक व्यक्ति तक जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी व्यक्ति भाग लेकर दिए गए प्रश्नों के उत्तर देकर आकर्षक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। प्रश्नोत्तरी में तंबाकू तंबाकू उत्पाद धूम्रपान से जुड़े समसामयिक जनचेतना प्रश्नों का समावेश किया गया है।
संस्थान की अध्यक्ष सविता लौरी ने बताया की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी जून माह तक खुली रहेगी कोई भी व्यक्ति इस में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर उमंग टीम व नेहरू युवा केंद्र टीम ने तंबाकू निषेध व जनचेतना की शपथ ली।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव कृष्णकांत राठौड़, लोकेश सैनी, तुलसीराम, नितेश विधानी, शिवराम गुर्जर, बालूराम सहित अन्य कार्मिक मौजुद रहे।