आम मुद्देमध्य प्रदेश

बेसली पुल भारौली पर फिर से बडने लगा सिंध नदी का पानी

भिंड l सिंध नदी में जलस्तर का वर्तमान लेवल 13 मीटर है। जो खतरे के निशान से लगभग 2.90 मीटर अधिक है।इसी प्रकार चंबल नदी में वर्तमान में जलस्तर लगभग 126.90 मीटर पर है जो खतरे के निशान से लगभग 4.90 मीटर अधिक है।नदियों के आसपास के ग्रामों के व्यक्तियों से सुरक्षा एवं सजगता रखने की समझाईश साथ ही इन क्षेत्रों के रहवासीयों से नदी से दूर सुरक्षित स्थानों पर निवास करने अपील की जा रही है । इसके साथ जिला एवं संवंधित अनुभागों के अधिकारियों को भी हर स्थिति पर निगरानी रखने ,एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों की भी संभावित क्षेत्रों में तेनाती की गई है एवं हर स्थिति पर तुरंत कार्यवाही करने निर्देश दिए गए है। किसी परेशानी की स्तिथि में कंट्रॉल रूम के दूरभाष नंबर 07534-230013,07534-230023, 07534-230025 पर कर सकते है कॉल।