क्राइममध्य प्रदेश

पंचायत चुनाव में हिंसा, अवैध हथियार और शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया मॉडल प्लान तैयार

पंचायत चुनावों में हिंसा रोकने एसपी ने तैयार किया प्लान
– जिले के सभी बोर्डरों से अवैध हथियार और शराब की तस्करी रोकने के लिए बनाए जा रहे हैं नाके
भिण्ड। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की गतिविधियां तेजी से चल रही हैं। इसी बीच एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने इस चुनाव में हिंसा की वारदातों को रोकने के लिए मॉडल प्लान तैयार कर लिया है। भिंड जिले की सीमाओं पर चौकसी के लिए एसटीएफ टीम को तैयार किया जा रहा है। बरही में यूपी के बोर्डर पर विशेष नजर है, क्योंकि सबसे अधिक हथियारों की खेफ इसी रास्ते से गुजरती है, इसलिए यहां विशेष चेकिंग प्वॉइंट लगाया जा रहा है। एसपी चौहान ने बताया कि पूर्व में हुए पंचायत चुनावों में गोली बारी की घटनाएं आम थीं, लेकिन इस बार के चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसमें सबसे पहले दूसरे राज्यों से आने वाले अवैध हथियारों पर रोक लगाई जाएगी।यहां बता दें कि एसपी चौहान ने खरगोन जिले में भी एक अभियान चलाया था। जिसके तहत जो पुलिसकर्मी तस्करी जैसे अवैध कामों में लिप्त थे, उन्हें लाइनअटैच किया गया। इसी तरह भिंड में भी यह फरमान जारी किया गया है।
बदमाश होंगे बोंड ओवर
चुनावों को शांति से निपटाने के लिए एसपी ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारीकर गुंडे बदमाशों को बाउंड ओवर किया जा रहा है। संवेदनशील पंचायतों में बदमाश किस्म के लोगों का चिन्हित कर उन पर विशेष नजर रखी जाएगी। बोर्डर चेकिंग के लिए एसपी ने कलेक्टर को प्रस्ताव भेज दिया है। बता दें पंचायत के चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। पहला चरण 6 जनवरी, दूसरा 28 और तीसरा 16 फरवरी को होगा। इसके साथ ही 18 दिसंबर तक सभी के शस्त्र जमाकराए जा रहे हैं।