ताजातरीनमध्य प्रदेश

समाजसेवी ने गांव की बेटी की कराई शादी- पूरा खर्च भी उठाया

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मेहगांव के धनौली गांव निवासी समाजसेवी हरिओम भदोरिया  द्वारा गोहद इलाके के धमसा गांव निवासी मुलायम नागर की बेटी की कराई शादी, शादी का उठाया पूरा खर्चा। धामसा गांव निवासी मुलायम नागर ने अपनी बेटी रजनी की शादी मुरैना जिले के हिंगावली गांव निवासी सूरज के साथ तय की थी जब शादी नजदीक आई तब आर्थिक माली हालत खराब होने में चलते हुए शादी करने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहे थे, मुलायम नगर की परेशानी समाजसेवी मेहगांव के धनौली निवासी हरिओम भदौरिया को लगी तो वह धमसा गांव पहुंचकर मुलायम को सांत्वना दी और शादी का पूरा खर्चा उठाने की बात कही, शादी के 4 दिन पहले हरिओम ने खाने पीने  से लेकर दान दहेज का पूरा सामान बाजार से मुलायम को खरीदवाया और 24 जून को धमसा गांव पहुंचकर स्वयं बरात की आगवानी की ओर दरवाजा की रस्म अदायगी की।

 

25 जून को बेटी रजनी की विदाई भी की हरिओम भदोरिया के कार्य की सभी जगह प्रशंसा हो रही है हरिओम भदौरिया का कहना है कि ईश्वर ने हमको सामर्य्थवान बनाया है हमें लोगों का सहयोग करना ही चाहिए और इन चीजों से प्रेरित होकर अगर कोई और भी ऐसे कार्य करता है तो हमारा यह कार्य सफल होगा।  आपको बता दें कि हरिओम भदोरिया ने पचेरा गांव निवासी नरेश सिंह कुशवाह को उनकी 3 बीघा जमीन जिसकी कीमत 20 लाख रुपए की स्वंम के रजिस्ट्री  खर्चे पर वापस की 50 साल पहले नरेश सिंह कुशवाहा के पिता सरमन सिंह ने धनोली गांव निवासी हरिओम भदोरिया के पिता जनक सिंह के पास मात्र 13 सौ रुपये में गिरवी रखी थी और उसको उठा नहीं पाया था और उनकी मृत्यु हो गई थी साथ ही हरिओम के पिता जनक सिंह की भी साल पहले  हो चुकी थी जब समाजसेवी हरिओम भदोरिया ने नरेश कुशवाहा की  पीड़ा देखी तो अपने बैनामा खर्चे से जमीन को बिना पैसे लिए नरेश सिंह कुशवाहा को वापस कर दिया था।