ताजातरीनमध्य प्रदेश

बिजली कंपनी के अधिकारियों को दी खुली चुनौती, समस्या का शीघ्र नहीं किया गया निराकरण तो आंदोलन होगा देखने लायक

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कांग्रेस कमेटी के युवा नेता राहुल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में बढ़ते बिजली बिल व बिजली घर के कर्मचारी काम को लेकर बरत रहे लापरवाही को लेकर बिजली घर का घेराव करते हुए तालाबंदी की और महाप्रबंधक दिनेश कुमार एवं उप महाप्रबंधक शुभम चौधरी को खुली चुनौती देते हुए आगाह किया है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन देखने लायक होगा यह बात राहुलसिंह कुशवाह ने कही। विगत माह से बिजली कंपनी मनमाने ढग़े से आंकलित खपत के बिल भेजकर लोगों को परेशान कर रही है, दिन में कईबार बिजली कटौती हो रही है, इसके साथ ही रीडर सही से मीटरों से रीडिंग नहीं ले रहे हैं, शहर भर में लगी ट्रांसफार्मर जो सालो से बंद है उन्हें तत्काल चालू कराया जाए,  विद्युत ईकाया की वसूली प्राइवेट ठेकेदारों से न कराकर विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों से ही करायी जाये, आंकलित खपत के बिल न भेजकर मीटर से हर माह रीडिंग ली जाये, विभाग में किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाये, कोरोनाकाल में लॉकडाउन की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं के बिल आगामी एक वर्ष के लिए स्थगित किये जायें आदि समस्याओं को लेकर शहर के वाटर वक्र्स कांग्रेस कार्यकर्ता व युवा नेताओं ने बिजल दफ्तर का घेराव करते हुए हल्ला बोल दिया, जिसे देखकर अधिकारियों की जीव लडख़ड़ाने लगी। इस दौरान युवा नेता ने कहा कि शहर और ग्रामीण अंचल में बिजली सफ्लाई की व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है इसलिए समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा।

 

कांग्रेस के युवा नेता ने यह रखी मांगे

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कमेटी के युवा नेता राहुल सिंह कुशवाह ने मांगे रखी, जिसमें शहर की बिजली सफ्लाई की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से दुरस्त की जाए, शहर भर में लगी ट्रांसफार्मर जो सालो से बंद है उन्हें तत्काल चालू कराया जाए,  विद्युत ईकाया की वसूली प्राइवेट ठेकेदारों से न कराकर विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों से ही करायी जाये, आंकलित खपत के बिल न भेजकर मीटर से हर माह रीडिंग ली जाये, विभाग में किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाये, कोरोनाकाल में लॉकडाउन की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं के बिल आगामी एक वर्ष के लिए स्थगित किये जायें।

 

ज्ञापन के दौरान यह लोग रहे मौजूद

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से युवा नेता  राहुल सिंह कुशवाह, ममता मिश्रा, संतोष त्रिपाठी कार्यकारी अध्यक्ष, युवा कांग्रेस जिला संयोजक  दीपू दुबे, राजमणि शर्मा, अंकित तोमर, सिवांश शर्मा, अनीस कुरेशि, आदिल क़ाज़ी, अनस खान, अरबाज़ पठान, डेनी पंडित, सोनू तोमर, सानुज चौहान, शिवम सेंथिया, मोहित कुशवाह, शक्ति कुशवाह, विनीत बंटी, कल्लू जैन, यश जैन, विक्की भदोरिया, थारु चौहान, विक्की कुशवाह, आदित्य पुरोहित, सुम्मी बघेल, रिशेंद्र कुशवाह, वैभव चौहान, इमरान खान एवं मित्रगण उपस्थित रहे।