मध्य प्रदेश

मच्छरोंं को भगाने जला रही थी वृद्धा आग, खुद झुलस गई

भिण्ड.ShashiKanoyal/ @www.rubarunews.com>> गोरमी थाना क्षेत्रान्तर्गत एक वृद्ध महिला मच्छरों को भगाने के लिए आग जला रही थी जो देखते देखते उसकी झोपड़ी में लग गई और बकरियों को बचाने के चक्कर में वृद्धा झोपडी में घुस गई जिसके बाद उसके सिर पर कपड़ों में भी आग लग गई और वृद्धा पूरी तरह से झुलस गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत एंबुलेंस को दी, मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 6.30 बजे रामश्री पत्नी संतोष उम्र 70 वर्ष निवासी गोरमी जो झोपड़ी में मच्छर भगाने के लिए धुंआ कर रही थी और अचानक झोपड़ी में आग लग गई, जिसके बाद वृद्धा बकरियों को बचाने के लिए गई तो खुद भी आग से झुलस गई, रामश्री बाई कुछ कर पाती उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, पास ही में रामश्री बाई की रोजी-रोटी का साधन बकरियां आग की लपटों की शिकार हो गई तो आनन-फानन में में उसने सबसे पहले बकरियों को आग से दूर करने की कोशिश की, लेकिन खुद रामश्री बाई आग से जल गई, स्थानीय पड़ोसियों ने जब यह मंजर देखा तो उन्होंने शीघ्र ही जलती हुई झोपड़ी में से वृद्धा को बाहर निकाला, लेकिन वह झुलस गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को दी, गोरमी थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और उनके सहयोगी ईएमटी अरविंद भदौरिया ने तत्परता दिखाते हुए शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे, जहां अरविंद भदौरिया ने शीघ्र घायल महिला को प्राथमिक उपचार देकर मरहम पट्टी की और बिना देरी किए गोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए  ग्वालियर रैफर कर दिया।