राजस्थान

नई पीढ़ी संविधान की मूल भावना को आत्मसात कर सुनागरिक बने- तिवारी The new generation imbibed the basic spirit of the Constitution and became a golden citizen – Tiwari

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> संविधान दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में बहादुर सिंह सर्किल स्थित देव क्लासेस पर संविधान दिवस जनचेतना संगोष्ठी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े असिस्टेंट प्रोफेसर सर्वेश तिवारी मुख्य अतिथि रहे तथा अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने की। महिला अधिकारिता विभाग  इंदिरा महिला शक्ति केंद्र प्रबंधक अर्पिता शर्मा तथा काउंसलर सलोनी शर्मा विशिष्ट अतिथि रही।

नई पीढ़ी संविधान की मूल भावना को आत्मसात कर सुनागरिक बने- तिवारी The new generation imbibed the basic spirit of the Constitution and became a golden citizen – Tiwari

मुख्य अतिथि के रूप में संगोष्ठी को सम्बोन्धित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व उन्नयन कार्यक्रम के समन्वयक तिवारी ने संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों से युवाओं को जोड़ते हुए कहा कि भावी पीढ़ी संविधान के आदर्शों को आत्मसात कर सुनागरिक बनें यह समय की महती आवश्यकता है। तिवारी ने व्यक्ति के विकास से राष्ट्र विकास की प्रक्रिया से अवगत करवाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने संविधान दिवस के आयोजन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला व युवा केन्द्र योजनाओं की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि अर्पिता शर्मा  व सलोनी शर्मा ने महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों, इंदिरा महिला उद्यम प्रोत्साहन, शिक्षा सेतु, निशुल्क डिजिटल कोर्स व विभाग की सहायता सेवाओं व बालिका विकास की योजनाओं की जानकारी दी व समग्र वितरण किया। भारतीय संविधान निर्माण का इतिहास से वर्तमान तक विषय पर एक घण्टे से अधिक चली कठोर प्रतिस्पर्धात्मक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीन सौ पचास से अधिक संभागियों ने भाग लिया। जिसमें में बूंदी की खुशबू जाजोरी प्रथम रही, झरबालापुरा की रेखा यादव ने द्वितीय तथा विषधारी के सुरेश कुमार गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर व संस्था ने नकद राशि द्वारा सम्मानित किया। सरस्वती पूजन व संविधान निर्माताओं की तस्वीर पर माल्यार्पण से शुरू हुए कार्यक्रम  का संचालन करते हुए संस्था निदेशक डीएस गुर्जर ने व संस्था कार्यक्रमों की जानकारी दी। संस्था द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। आयोजक दल के ब्लॉक समन्वयक लोकेश सैनी, स्वयंसेवक आतिश वर्मा , मोहन लाल गुजर सहित नेहरू युवा केंद्र व देव क्लासेज के सदस्यों ने सहभागिता की।