आम मुद्देक्राइम

विधायक डॉक्टरो से बोले अस्पताल में ही किया जाये गरीब का निशुल्क ऑपरेशन

 

भिण्ड। शहर के जिला अस्पताल में विगत दिनों से एक युवक भर्ती चल रहा था जिसके पेट में बहुत दर्द था, जिसे राहत नहीं मिल रही थी इसकी सूचना जब मरीज के परिजनों को सदर विधायक संजीवसिंह कुशवाह को दी तो तुरंत अस्पताल मे पहुंचकर डॉक्टरों से कहा कि इसका भिंड अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाये। क्योंकि रात के वक्त डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया था। आईसीयू वार्ड में पहुंचे जहां वार्ड में भर्ती संजू पुत्र नरेश सिंह के परिजन ने बताया कि बच्चे के पेट में बहुत दर्द है पेट के आपरेशन के लिए गरीब मरीज को ड्यूटी डाक्टर ने ग्वालियर कर है, तो विधायक ने मौके पर पहुंचकर कहा भिंड जिला अस्पताल में ऑपरेशन व इलाज निशुल्क किया जाए, मरीज को सभी सुविधाएं निशुल्क देने के लिए भी कहा। तो डॉक्टर ने ऑपरेशन भिंड ही करने का निर्णय लिया। सदर विधायक के सक्रियता के चलते गरीब को राहत मिली अन्यथा ग्वालियर जाकर पूरी तरह से वह बर्वाद हो जाता, क्योंकि वहां मंहगा इलाज के साथ सभी तरह की सुविधा जुटाना परिवार के लिए बहुत मुकिश£ था।