ताजातरीनराजस्थान

द इनोवेटिक क्लब का वित्तीय साक्षरता पर सेमिनार सम्पन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- द इनोवेटिव क्लब द्वारा वित्तीय साक्षरता पर एक सेमिनार दी बूंदी अरबन कोऑपरेटिव बैंक की डायरेक्टर रीना राणावत के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुई। रीना राणावत ने अपने संबोधन में बताया कि वित्तीय साक्षरता वित्त कौशल को समझने और प्रभावी ढंग से उपयोग करने की क्षमता है। जैसे की व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन बजट बनाना और निवेश करना। उन्होंने कहा कि निवेश की दुनिया में और मल्टी चैनल के माध्यम से धन बनाने में केवल धन का होना ही इसे टिकाऊ बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है इसलिए महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता वित्त पर नजर रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्लब अध्यक्ष नीलम माथुर शाब्दिक स्वागत करते हुए आयोजन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रवक्ता नीतिका माथुर, नेहा शर्मा, समन्वयक सुनीता नोगिया, महामंत्री कामना माथुर, मंजू अग्रवाल, अनीता शर्मा मौजूद रही।