राजस्थान

बेहतरीन बूंदी अभियान- रोज सुबह अधिकारी भेजेंगे सफाई की तस्वीर, व्हाट्सएप ग्रुप पर करना होगा अपलोड

बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी का नवाचार बूंदी शहर को स्वच्छ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। जिला कलेक्टर ने बेहतरीन बूंदी अभियान के तहत शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया है। इसके तहत अभियान में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नियुक्त किया है। जो शहर के वार्डों का प्रतिदिन सुबह 9 बजे दौरा कर साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण की रिपोर्ट, फोटोग्राफ्स, प्रतिदिन बेहतरीन बूंदी व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करेंगे। जिला कलेक्टर के निर्देश पर साफ सफाई व्यवस्था के लिए बेहतरीन बूंदी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें संबंधित अधिकारी अपनी रिपोर्ट भेज सकेंगे। जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के आदेश के अनुसार 12 अधिकारियों को शहर के अलग-अलग वार्ड सौंपे गए हैं। जहां प्रतिदिन सुबह 9 बजे वह साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर वहां की रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप में देंगे।

जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वह संपूर्ण सप्ताह सफाई कार्य का निरीक्षण व व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सफाई के लिए नियुक्त अधिकारियों से समन्वय रखकर संपूर्ण शहर में सफाई व्यवस्था करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नवनियुक्त अधिकारी आवंटित वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था समुचित करें। निरीक्षण से संबंधित आवश्यक कार्यवाही पालना किया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर कमी को दूर करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को इस संबंध में अवगत करवा कर साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

इन अधिकारियों की लगाई वार्ड वाइज ड्यूटी

बेहतरीन बूंदी अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने 12 अधिकारियों को निरीक्षण के लिए लगाया है। जिसमें श्री अंजनी कुमार शर्मा, कोषाधिकारी को वार्ड 1, 8, 9, 10, 59, 60 के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी है जबकि श्री उदय भान मीणा सहायक निर्देशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को 34, 35, 36, 56, 57, 58, श्री रमेश चन्द्र जैन, उपनिदेशक, कृषि विभाग को 11, 12, 13, 14, 15, 33, श्री राजेन्द्र कुमार व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को 30, 31, 32, 37, 38, श्री गिरिराज प्रसाद राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.), बून्दी को 2,3,4,5 श्री विपिन काला, श्रम कल्याण अधिकारी को 06, 07, 16 वार्ड की जिम्मेदारी दी है। इसी प्रकार जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को वार्ड 17.18.19,20, सुश्री निधि खण्डेलवाल क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को 20. 21, 22, 23, 24, तेजकवर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को 25, 26, 27, 28, 29 को  बाबूलाल, सहायक निदेशक, औद्यानिकी, बूंदी को 39, 40, 41, 42, 43, सुनील मीना, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को, 44, 45, 46, 47, 48, 49, दुर्गालाल मौर्य, उप निदेशक, सब्जी उत्कृष्टता केंद्र को 50, 51, 52, 53, 54, 55 वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी है।