खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

संचालित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को जानकारी देने की बात कही साथ ही भ्रष्टाचार को रोकने में सहयोग करें- धीरू दाँगी

ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण (दो दिवसीय) का शुभारंभ

दतिया rubarunews.com>>>>>>>>>>शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन, निगरानी के साथ ही समुदाय को जागरूक करने हेतु संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण (दो दिवसीय) का आयोजन सभागार जिला पंचायत कार्यालय में मप्र जन अभियान परिषद दतिया के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ मुख्यअतिथि धीरू दाँगी अध्यक्ष जिला पंचायत दतिया, विशिष्ट अतिथि गिर्राज दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया, अरविंद राणा जिला खेल अधिकारी, चंद्रपाल सिंह दाँगी वरिष्ठ समाजसेवी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनेन्द्र शेजवार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पूजन अर्चन कर किया।मुख्य अतिथि धीरू दाँगी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संचालित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की जानकारी देने की बात कही साथ ही आव्हान किया कि भ्रष्टाचार को रोकने में सहयोग करें। विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद सिंह राणा ने व्यक्तित्व विकास पर जानकारी दी।

अध्यक्षता कर रहे शेजवार ने प्रस्फुटन समिति के कार्य एवं मप्र जन अभियान परिषद के कार्यक्रम व योजनाओं की व्यापक जानकारी दी। कार्यक्रम शैलेंद्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक दतिया ने मप्र जन अभियान परिषद का व्यापक परिचय देते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

द्वितीय सत्र में स्रोतव्यक्ति अरविंद उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने समिति सदस्यों को नेतृत्व क्षमता विकास पर प्रशिक्षण देते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के समाधान किए। गिर्राज दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। ईमानदारी, निष्ठा से समाजसेवा कर अच्छे समाज का निर्माण करें।

आयोजित प्रशिक्षण में रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) ने प्रभावी संचालन करते हुए सामुदायिक सहभागिता पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रतिभागियों को ग्राम स्तर पर कार्यरत विभागों की जानकारी दी। बाल प्रगति संस्था के सुदीप शर्मा ने विभिन्न प्रकार की पेंशन के बारे में जानकारी दी। युवा मंडल दुर्गापुर के संजय रावत व राजघाट बुंदेलखंड संस्था के देवेंद्र सिंह कुशवाह, मेन्टर अखिलेश अहिरवार, नीलेश जायसवाल, अशोककुमार शाक्य ने व्यापक जानकारी दी।

प्रशिक्षण में विकास खण्ड दतिया की प्रस्फुटन समिति सदस्यों ने सहभागिता की। आभार व्यक्त राजीव शर्मा युवा मंडल उनाव ने किया। उक्त जानकारी विकास समन्वयक शैलेंद्र लिटौरिया ने दी।