राजस्थान

सुधासागर जी महाराज का कनवास में हुआ मंगल प्रवेश, जैन समाज ने की जोरदार अगवानी

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज बुधवार का कनवास मंे मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान जैन समाज के श्रद्धालुओं ने उनकी जोरदार अगवानी कर जैन संत की अगुवाई मंे पलक पांवड़े बिछा दिये। संत ससंघ के स्वागत में जगह-जगह रंगोली व प्रवेश द्वार लगाकर भव्य अगवानी की गई। इस दौरान श्रद्धालुगण उनके दर्शन पाने व पादप्रक्षालन के लिए लालायित रहे। समाज के नरेश जैन वेद ने बताया कि मुनिश्री झालावाड़ कालियाखेड़ी से सुबह साढ़े पांच बजे विहार कर दरा-कनवास के बीच किशोरसागर हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पेड़ के नीचे खुले मैदान में उनके प्रवचन हुए। बाद मंे आहारचार्य हुई। वहां से विहार करके कनवास पहुंचे। जहां श्रद्धालुगणों ने रंगोली, स्वागत द्वार के साथ पाद प्रक्षालन कर अगवानी की। सायंकाल आरती हुई। रात्रि विश्राम कनवास मंे हुआ। जहां से गुरूवार की सुबह 5.30 बजे चांदखेड़ी के लिए विहार होगा।

इस अवसर पर चांदखेड़ी कमेटी के अध्यक्ष हुकम जैन काका, कोटा से सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नान्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन मड़िया, नरेश जैन वेद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।