ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

कोरोना महामारी को समूल नष्ट करने के लये वायु मंडल शुद्धिकरण लोक अभियान को सफल बनाना समय की मांग

श्योपुर.Desk/@www.rubarunews.com+  गूगल मीट  के माध्यम से  शिक्षकों की on Line वैठक का आयोजन किया गया ।

प्रदेश भर से करीव आधा सैकड़ा साथियों ने कोविड काल मे शिक्षक संगठनों की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किये ।

सभी साथियों ने कोविड काल मे वायुमंडल शुद्धिकरण , शत प्रतिशत वेक्सिनेशन ,वृक्षारोपण , घर घर हवन ,त्रिकुटु काढ़ा ,व्यायाम ,सोशल मीडिया पर सकारात्मक खवर चलाना , कोरोना से डरने की जरूरत नही ,हिम्मत रखना एवम पोजेटिव लोगो को धैर्य दिलाना ,लोक जीवन शैली में बदलाब ,पुरातन संस्कृति की ओर कदम बढ़ाना ,अच्छे साहित्य का अध्ययन करने आदि सुझावों पर विशेष बल दिया गया ।अंत मे शिक्षकसंदर्भ समूह द्वारा प्रदेश भर में संचालित लोक अभियान से जुड़कर सहयोग करने का निर्णय लिया गया ।

शिक्षक संदर्भ समूह के प्रदेश संयोजक डॉ .दामोदर जैन कार्यक्रम के आयोजक जगदीश मिश्रा , किशन रजक डॉ .सौरभ समाधिया भोला राम शर्मा राजेन्द्र गुजराती ,हरिओम पाठक,ईश्वरी जाटव ,राजेन्द्र सिंह चौहान ,राजेंद्र जादौन ,श्री कांत जैन ,धर्मेंद्र परमार,राजेश त्रिवेदी ,स्मिता दधीच रामसेवक राठौर ,उमेश सिकवार सी पी मिश्रा, पवन गुप्ता ,धर्मेंद्र शर्मा रघुवीर गुप्ता , जितेंद्र अमुले ,सत्यवीर तोमर, अनिल वंसल संगीता शुक्ला ,सुधा जादौन ,अशोक आसिया,राम शरण दुवे ,शैलेन्द्र श्री वास्तव ,साधना धाकड़ ,सीताराम धाकड़ सहित आधा सैकड़ा साथियों ने सह भागिता की। अंत मे शिक्षक संदर्भ समूह के समन्वयक जगदीश मिश्रा ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया ।