उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस जन चेतना रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रविवार 8 दिसंबर को आयोजित होने वाले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस की जानकारी आमजन तक पहुंचाने और 0 से 5 वर्ष तक की उम्र के हर बच्चे को रविवार को पोलियो बूथ पर लाने के उद्देश्य से शनिवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में जन चेतना रैली निकाल आमजन को प्रेरित किया गया!
जिला मुख्यालय की रैली मै, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश सक्सेना पीएमओ से डॉक्टर गोविंद गुप्ता एवं रोटरी क्लब से घनश्याम जोशी पल्स पोलियो परियोजना निदेशक एवं रोटरी अध्यक्ष महेश पटौदी एवं रोटरी क्लब के लक्ष्मी चंद गुप्ता, महेंद्र जैन,दुर्जन व्यास, नरेश जिंदल, सुरेश दाखड़, के वर्मा सहित सभी सदस्य रैली मै उपस्थित रहे!आरसीएचओ ऑफिस से एस ओ ए एस ओ विश्वेंद्र टिंकर,वरिष्ठ अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता, राकेश गोस्वामी सहित अन्य कार्मिक भी रैली मै उपस्थित हुए!
रैली बूंदी हाई सेकेंडरी स्कूल से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्ग से हो कर गुजरी! नगर सभापति सरोज अग्रवाल ने जिले वासियों से अपील कर कहा की रविवार को अपने o से 5 वर्ष के सभी नोनिहालो को पोलियो बूथ पर अवश्य लाये क्योंकि बूथों पर पिलाई जाने वाली खुराक बहुत गुणवत्ता युक्त होती है!